IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से दिखाया दम, मुश्किल समय में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक; साबित की अपनी उपयोगिता 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 3 - Source: Getty

Washington Sundar fifty: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्रमुख बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन लोअर ऑर्डर से नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की पारी खेलते हुए भारत की वापसी करा दी। शुभमन गिल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की पारी खेली और नितीश का पूरा साथ दिया, जिसकी वजह से भारत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा। सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया और साबित किया कि वह रविचंद्रन अश्विन की जगह लेने का माद्दा रखते हैं।

Ad

भारत के लिए मुश्किल समय में वाशिंगटन सुंदर ने दिखाया दम

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 221 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया था और टीम के सामने फॉलोऑन टालने की चुनौती थी। ऐसे में नितीश रेड्डी एक छोर से काउंटर अटैक कर रहे थे, जबकि दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर उनका अच्छा साथ दे रहे थे। सुंदर ने नितीश के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई और भारत का स्कोर 300 के पार ले जाने में अहम रोल अदा किया। उन्होंने 146 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। हालांकि, सुंदर ने अपनी पारी से यह सुनिश्चित कर दिया कि भारत मुश्किल स्थिति से बाहर निकल जाए।

Ad

रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में जताया जा रहा है भरोसा

बता दें कि भारत ने वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के सीरीज के बीच अचानक से टेस्ट स्क्वाड में बुलाया था और फिर उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैच भी खिलाए, जिसमें उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसी वजह से अश्विन के होने के बावजूद सुंदर पर्थ में मैच खेलने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्हें एडिलेड और पर्थ में जगह नहीं मिली लेकिन मेलबर्न में फिर से वापसी हुई। ऐसे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि वह एक परफेक्ट स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प भारत के लिए बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications