भारत के ट्रंप कार्ड ने बरपाया कहर, NZ को दिए बड़े झटके; टीम इंडिया की जोरदार वापसी

Neeraj
दूसरे सत्र के अंत में हुई भारत की वापसी (Photo Credit- BCCI.TV)
दूसरे सत्र के अंत में हुई भारत की वापसी (Photo Credit- BCCI.TV)

India vs New Zealand Pune Test Day 1 Second Session: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे सत्र में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। पहले सत्र में दो विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए। अब तक गिरे सभी पांच विकेट स्पिनर्स के खाते में ही गए हैं। दूसरा सत्र समाप्त होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर 201/5 का है। एक समय न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ी आसानी से खेल रहे थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने दो कमाल की गेंद डालते हुए भारत की वापसी करा दी है।

Ad

कॉनवे और रवींद्र के अर्धशतकों ने भारत को मुश्किल में डाला

लंच से लौटने के बाद कॉनवे ने सीरीज में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया। उनके और रचिन रवींद्र के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप चुकी थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ लिए थे लेकिन फिर 76 के स्कोर पर खेल रहे कॉनवे को अश्विन ने फंसा लिया गेंद और कीवी बल्लेबाज विकेटकीपर पंत को कैच थमा बैठे।

Ad

कॉनवे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डैरिल मिचेल शुरुआत में असहज दिखे। अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ने ही उन्हें लगातार परेशान किया। कई मौकों पर ऐसा लगा कि उनका विकेट भारत को मिल गया, लेकिन हर बार वह बचते रहे।

सुंदर ने कराई भारत की वापसी

मिचेल थोड़ी परेशानी के बाद अच्छी बल्लेबाजी करने लगे और दूसरे छोर से रवींद्र की आंखें एकदम जम गई थीं। रवींद्र ने भी सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने आकाशदीप के ओवर में चौकों की झड़ी लगाकर तेजी से रन बनाने के इरादे भी जाहिर किए। मैच में न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत स्थिति में लग रही थी और चायकाल का समय होने वाला था।

चायकाल से पहले सुंदर को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। उन्होंने आते ही अपने पहले ओवर में रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद हल्की सी टर्न हुई और रवींद्र के बल्ले के बगल से निकली और स्टंप को बिखेर दिया। इसके बाद चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में सुंदर ने नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को भी ऐसी ही एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications