'ये तो सिर्फ शुरुआत है,' अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का दीवाना हुआ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, भविष्य को लेकर कही ये बड़ी बात 

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Wasim Akram Statement on Abhishek Sharma: रविवार, 23 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ, जिसमें मोहम्मद रिजवान की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस महामुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के कई सितारे भी स्टेडियम पहुंचे थे। इसमें भारत के उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल रहा। इसी दौरान अभिषेक की मुलाकात पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम के साथ हुई, जिन्होंने उनकी जमकर तारीफ की।

Ad

बता दें कि अभिषेक शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था, उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। वसीम अकरम ने उसी पारी को लेकर अभिषेक की सराहना की।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वसीम सबसे पहले अभिषेक का कन्धा थपथपाते और कहते हैं, 'जबरदस्त इनिंग, मैंने वो पारी देखी थी। ये तो बस शुरुआत है। ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन जारी रखो। ऑल द बेस्ट।'

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मैच में अभिषेक शर्मा ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने महज 54 गेंदों पर 135 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अभिषेक की इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने मैच को 150 रन के बड़े अंतर से जीता था। अभिषेक ने सीरीज के पहले मुकाबले में भी 79 रन की बढ़िया पारी खेली थी।

IPL 2025 में एक्शन में दिखेंगे अभिषेक शर्मा

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसमें वो एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी, जो कि SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications