ऑस्ट्रेलिया में ठगे गए वसीम अकरम? बिल्ली के बाल कटवाने में खर्च हो गए इतने रुपए; किया बड़ा खुलासा

Afghanistan v India: Super Eight - ICC Men
वसीम अकरम ने एक मजेदार खुलासा किया है

Wasim Akram cheated in Australia: पाकिस्तानी क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम अपने कई बयान की वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। वसीम अकरम के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वसीम अकरम इन दिनों अपनी बिल्ली के हेयरकट को लेकर सुर्खियों में हैं। वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली का हेयरकट करवाया था। जिसके बाद उनको लगा जैसे उनके साथ कोई बड़ी ठगी के शिकार हो गए हैं, हो भी क्यों ना जितने में वसीम अकरम की बिल्ली का हेयरकट हुआ है उतने में तो आई फोन लिया जा सकता है, या फिर नई बिल्ली भी खरीद सकते थे।

Ad

जाहिर है पाकिस्तानी फैंस को उनकी यह बात हजम नहीं हुई होगी क्योंकि पाकिस्तानी मुल्क के जो मौजूदा हालात हैं जो पाकिस्तानी आवाम को कुछ खास पसंद नहीं आया होगा। पाकिस्तान में दाल-चावल इतने महंगे होते जा रहे हैं कि आवाम का गुजारा होना मुश्किल है। दूसरी ओर वसीम अकरम का यह वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है। बता दें कि वसीम अकरम ने दूसरी शादी शनैरा थॉमसन से की, जो ऑस्ट्रेलियाई सोशल वर्कर हैं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया उनका ससुराल है।

बिल्ली के हेयरकट पर खर्च किए एक हजार डॉलर

वसीम अकरम ने कॉमेंट्री के दौरान एक खुलासा किया, जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बिल्ली के बाल कटवाने में एक हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर खर्च कर दिए। इसकी पाकिस्तान में कीमत फिलहाल 182858 रुपये है। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी बिल्ली के कल बाल कटवाए। मुझे इसके लिए 1000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर खर्च करने पड़े।

Ad

बिल्ली की देख- रेख में जुड़वा दिया पूरा बिल

जब मैनें पूछा कि इतने रुपए क्यों ले रहे हैं, वह किस चीज के ले रहे हैं तो मुझे बताया गया कि उन्हें बिल्ली को बेहोश करना होगा, उन्हें बिल्ली को रखना होगा। फिर उन्हें उसे खाना खिलाना होगा। मैंने कहा कि इस पैसे में पाकिस्तान में लगभग 200 बिल्लियों के बाल काटे जा सकते हैं। उनके इस खुलासे के बाद उनके साथ कॉमेंट्री कर रहे अन्य कॉमेंटेटर हैरान रह गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications