Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच को दिग्गज ने बताया मुकाबलों का बाप, साथ में दी बड़ी चेतावनी

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा: वसीम अकरम
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा: वसीम अकरम

भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2023) में भिड़ने वाली है मगर उससे पहले हमेशा की तरह चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है कि ये मुकाबला और टूर्नामेंट दोनों में से कौनसी टीम जीतेगी। इन गरमा–गर्म चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी इस मैच पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अकरम ने उन सभी लोगों को चेताया है जो इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत और पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।

Ad

एशिया कप का आरंभ 30 अगस्त से होगा जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

भारत–पाकिस्तान मुकाबला सभी मुकाबलों का बाप होगा– वसीम अकरम

एक इवेंट के दौरान पत्रकारों ने जब इस पूर्व लीजेंड खिलाड़ी से पूछा कि वे भारत पाकिस्तान के मुकाबलों को कैसे देखते हैं, तो अकरम ने कहा,

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा क्योंकि ये सभी मुकाबलों का बाप होगा।

अकरम ने आगे बात करते हुए चेतावनी भी दी कि पिछली बार भी हमने अनुमान लगाया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होगा, मगर रोहित शर्मा की टीम फाइनल तक का सफर भी पूरा नहीं कर पाई थी और श्रीलंका ने सबको चकित करते हुए खिताब को जीत लिया था। उन्होंने सभी टीमों को खतरनाक बताया और कहा कि कोई भी अपने दिन पर जीत सकता है।

अकरम से यह भी पूछा गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के पाकिस्तान ना आने के निर्णय के खिलाफ मजबूत रुख अपना सकता था? जिस पर अकरम इस सवाल से बचते दिखे और उन्होंने इसका दूसरी तरह से जवाब देते हुए कहा,

मैं हमेशा यह कहता आया हूँ कि राजनीति और खेल एक-दूसरे से अलग होने चाहिए। लोगों के बीच संपर्क महत्वपूर्ण है और सामान्य भारतीय और पाकिस्तानी एक दूसरे का सम्मान करते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आखिरकार समझदारी की विजय हो।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications