'नाइट क्‍लब में ऑर्डर किया दूध', वसीम अकरम ने इमरान खान का मजेदार किस्‍सा सुनाया

Pakistan v England - 4th IT20
वसीम अकरम ने पूर्व कप्‍तान इमरान खान का बेहद मजेदार किस्‍सा सुनाया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पूर्व कप्‍तान इमरान खान (Imran Khan) का एक मजेदार किस्‍सा साझा किया। अकरम ने ग्रेड क्रिकेटर के साथ बातचीत में याद किया कि वो एक रात लंदन में कप्‍तान इमरान खान के साथ नाइट क्‍लब में गए थे।

Ad

मजेदार किस्‍सा सुनाते हुए अकरम ने बताया कि कैसे इमरान खान ने क्‍लब में दूध की छोटी बोतल ऑर्डर की क्‍योंकि वो शराब नहीं पीते थे। अकरम ने याद किया, 'मेरे लिए पार्टी मजेदार थी। मैं युवा था और इमरान खान ने कहा, 'चलो एक नाइट क्‍लब में चलते हैं।' उन्‍होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया। मैंने कहा, हां कप्‍तान, मैं तैयार हूं। हम लंदन के किंग्‍स क्रॉस में नाइटक्‍लब में गए। वो अंदर गए तो लोगों ने उन्‍हें पहचान लिया।'

अकरम ने आगे कहा, 'इमरान खान ने दूध का पिंट (छोटी बोतल) का ऑर्डर दिया क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कभी शराब नहीं पी। उन्‍होंने नाइट क्‍लब में इमरान खान को दूध लाकर दिया। इमरान खान से सिर्फ लड़कियां हाथ मिलाने के लिए खड़ी थीं। मैंने बस इतना कहा- ये शानदार है।'

वसीम अकरम और इमरान खान दोनों की खेल के लीजेंड हैं और दुनिया के सबसे लोकप्रिय पूर्व क्रिकेटर्स में से एक हैं। 1992 विश्‍व कप फाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ अकरम प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे क्‍योंकि उन्‍होंने तीन महत्‍वपूर्ण विकेट लिए थे, जिसमें सर इयान बॉथम का विकेट शामिल था। अकरम ने बल्लेबाजी में भी 18 गेंदों में 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं इमरान खान (110 गेंदों में 72) अपनी टीम के टॉप स्‍कोरर थे, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान को 50 ओवर में 249/6 के स्‍कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।

बहरहाल, पाकिस्‍तान के लिए खेलते हुए इमरान खान ने 544 विकेट और 7500 से ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए। वहीं वसीम अकरम ने 916 विकेट और 6500 से ज्‍यादा रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications