बाबर आजम का कटेगा पत्ता! इस खिलाड़ी को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनना देखना चाहते हैं वसीम अकरम

शाहीन अफरीदी को कप्तान बनता देखना चाहते हैं वसीम अकरम (Photo Credit: ICC)
शाहीन अफरीदी को कप्तान बनता देखना चाहते हैं वसीम अकरम (Photo Credit: ICC)

Wasim Akram on Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का प्रदर्शन किसी बुरी सपने की तरह रहा। पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका और भारत से हारने के बाद बाहर हो गई। टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर लगातार सवाल उठा रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ी बाबर आजम की कप्तानी की तीखी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया। वह बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाकर वापस यह जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी को सौंपना चाहते हैं।

Ad

शाहीन अफरीदी को फिर मिलेगी कप्तानी

एक टॉक शो पर वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी को लेकर कहा, ‘वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह विकेट के लिए जाते हैं। वह नई गेंद के साथ टी20 फॉर्मेट में अटैक करते हैं। सब जानते हैं कि वह आगे पिच करेंगे, लेकिन फिर भी उन्हें आउट कर देते हैं और उनकी यह बात मुझे काफी पसंद आती है।‘

शाहीन अफरीदी को कप्तानी देने को लेकर वसीम अकरम ने कहा, ‘कम से कम कप्तानी के लिए शाहीन को एक साल दीजिए और फिर उसे बदला जा सकता है, लेकिन मुझे नहीं पता। वह एक एग्रेसिव क्रिकेटर हैं सिर्फ 23 या 24 साल के हैं, शायद उससे भी छोटे हैं। उनका आगे का भविष्य उज्ज्वल है। उन्हें फिर से कप्तानी मिलेगी लेकिन जब तक नहीं मिलती तब तक उन्हें अपने गेम पर फोकस करना चाहिए’।

Ad

वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ समय में लगातार हुए बदलाव को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘एक साल में तीन चेयरमैन बदल गए। रमीज राजा को हटाया गया और नजम सेठी तीन महीनों के लिए आए। सेठी ने छोड़ दिया और फिर जाका अशरफ आए। फिर चार या पांच महीनों के बाद मोहसिन नकवी आ गए। ऐसे में टीम निरंतरता कैसे बनी रहेगी।’

आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि वह सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पांच मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी कर सके थे। हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा था और पीसीबी ने बाबर आजम को दोबारा कप्तानी दे दी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications