टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का शुरुआती सफर बेहद खराब रहा था। टीम को सुपर-12 स्टेज में लगातार दो मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था और पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। लेकिन दो मैचों में हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और आज सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।टीम की इस जीत का जश्न दुनियाभर में मौजूद सभी पाकिस्तानी फैंस मना रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम की जीत पर लाइव शो के दौरान ही स्टूडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं। टी20 के मेगा इवेंट का पहला सेमीफाइनल आज सिडनी में खेला गया जिसमें पाक टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की।टीम के शानदार प्रदर्शन से सभी पाकिस्तानी फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक, वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब मलिक का नाम भी शामिल हैं। यह सभी पाकिस्तानी दिग्गज टीम के फाइनल में पहुंचने की ख़ुशी में लाइव शो के दौरान डांस का लुत्फ उठाते नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Naureen Ruftaj Khan@RuftajExcitement level at #ThePavilion and every Pakistani right now!!!295Excitement level at #ThePavilion and every Pakistani right now!!! https://t.co/qt4grSwQmaशाहीन अफरीदी, बाबर और रिजवान रहे जीत के हीरोगौरतबल है कि दोनों टीमों के बीच हुए इस अहम मैच में पाकिस्तान की जीत में शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफरीदी ने अपने चार ओवर स्पेल में घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो बड़ी सफलताएं अपने नाम की। वहीं रिजवान (57) और पाक कप्तान बाबर (53) की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दिया।