रवि बिश्नोई के जबरदस्त टी20 डेब्यू को लेकर वसीम जाफर की बड़ी प्रतिक्रिया

रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)
रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)

Ad

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (IND vs WI) में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर आईपीएल (IPL) में उनके पूर्व कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रवि बिश्नोई की काफी तारीफ की है।

रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। हालांकि शुरूआत में वो थोड़ा नर्वस दिखे और इसी वजह से पहले ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने आपको संभाल लिया और अगले तीन ओवर में बेहद कम रन खर्च करते हुए दो विकेट चटका दिए। उन्होंने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुझे रवि बिश्नोई से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी - वसीम जाफर

रवि बिश्नोई की इस जबरदस्त गेंदबाजी से वसीम जाफर काफी प्रभावित हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जिस तरह से रवि बिश्नोई ने अपने इस पहले मुकाबले में खुद को हैंडल किया उसे देखकर काफी खुशी हुई। जिस कैच को पकड़ते हुए उनका पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया, मेरे हिसाब से वो उनकी घबराहट की वजह से था। हालांकि पहले मैच को देखते हुए उनका परफॉर्मेंस ओवरऑल काफी बढ़िया था। मेरे हिसाब से उनकी शुरूआत काफी शानदार रही। मुझे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग स्पिनर्स हमेशा बढ़िया करते हैं और रवि बिश्नोई ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।

आपको बता दें कि रवि बिश्नोई ने भी अपने डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना एक सपना रहा है। मैं शुरू में नर्वस था लेकिन टीम के लिए योगदान देना चाहता था क्योंकि हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। ओस होने पर गेंद को पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है। मैंने इस बारे (मैन ऑफ द मैच) में कभी नहीं सोचा, लेकिन यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications