टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हुए बड़े उलटफेर में आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को हरा दिया। बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और आयरलैंड ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया। मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasin Jaffer) ने एक मजेदार ट्वीट किया है।मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत सकती है। लेकिन बारिश के कारण जब खेल रुका तो इंग्लैंड टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से पीछे थी। इसे लेकर वसीम जाफर ने एक मीम के सहारे इंग्लैंड टीम को ट्रोल किया।वसीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की। यह वीडियो दरअसल एक मीम था जिसमें तीन लोगों को देखा जा सकता था। इसमें एक व्यक्ति दूसरे को पकड़ता है ताकि तीसरा इंसान उसके बाल काट सके लेकिन वह इंसान उस पीछे वाले व्यक्ति को ही गंजा कर देता है।इस वीडियो में वसीम ने पहले इंसान को इंग्लैंड और दूसरे को आयरलैंड बताया है। वहीं तीसरे इंसान जिसने बाल काटे उसे डकवर्थ लुईस बताया है। इस मीम के जरिए वसीम का कहना था कि इंग्लैंड आयरलैंड को हराने की कोशिश कर रही थी लेकिन डकवर्थ लुईस उन पर भारी पड़ गया। यह वीडियो फैंस को काफी मजेदार लग रही है और वो इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Match summary Cc: @MichaelVaughan #ENGvIRE182231637Match summary Cc: @MichaelVaughan 😄 #ENGvIRE https://t.co/o4HzOIGyfNबता दें, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और अपने 20 ओवरों में 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन फिर उन्होंने पारी को संभाला। 14.3 ओवर में इंग्लैंड 5 विकेट खोकर 105 रन पर खेल रही थी लेकिन तभी बारिश हो गई और खेल रोकना पड़ा। खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस के हिसाब से इंग्लैंड यह मैच 5 रनों से हार गई।