भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर पंत के दोस्त और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामाएं दे रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मीम के जरिए पंत को जन्मदिन की बधाई दी है।पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर सोशल मीडिया में अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया में काफी सक्रियता से मजेदार मीम्स और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने पंत के जन्मदिन के मौके पर एक मजेदार मीम पोस्ट किया है। जाफर द्वारा पोस्ट किए गए मीम में पंत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट के तौर पर बल्लेबाजी की मांग करते दिख रहे हैं।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Happy Birthday @RishabhPant17 #INDvSA269421212Happy Birthday @RishabhPant17 😉🎂 #INDvSA https://t.co/Oecuj9ABNVदरअसल, पिछले कुछ मैचों में भारतीय शीर्ष क्रम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसके चलते पंत की बल्लेबाजी नहीं आ सकी है। बता दें पंत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में बल्लेबाजी नहीं आ सकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी खेले एकमात्र मैच में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। कुल मिलाकर उन्हें अपने पिछले तीन मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। वहीं पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम प्रबंधन ने पंत से ज्यादा कार्तिक को मौके दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में कार्तिक खेले थे जबकि पंत को सिर्फ एक ही मुकाबले में मौका मिला था। ऐसा रहा है पंत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियरऋषभ पंत ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पांच साल से अधिक के करियर में पंत ने 61 मैचों में 23.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.21 का रहा है। पंत ने अब तक 65* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। वह टी-20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल हैं।