जिप लाइनिंग करने तार पर लटके डेविड वॉर्नर, मजेदार वीडियो की साझा

जिप लाइन पर अपनी बेटी के साथ डेविड वार्नर
जिप लाइन पर अपनी बेटी के साथ डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अकसर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करत रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Ad

वॉर्नर अपने रील्स के कारण काफी ज्यादा प्रचिलित हैं। कभी वो किसी बॉलीवुड गाने पर डांस करते हैं तो कभी भारतीय फिल्मों के डायलाग बोलते हए नजर आते हैं। इस मौके पर उनका परिवार भी उनके साथ दिखाई देता है और वो उनके काफी करीब हैं। वॉर्नर ने अब अपनी बेटी के साथ एक एडवेंचर स्पोर्ट करते हुए वीडियो साझा की है।

वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें वो जिप लाइनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी बेटी भी जिप लाइन कर रही है। जिप लाइन ऐसा स्पोर्ट है जिसमें एक तार के दोनों छोर दो ऊंची जगहों पर बंधे होते हैं और आप उस तार में लटककर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा -

जब आपको एक दिन की छुट्टी मिलती है और बच्चे चाहते हैं कि आप जिप लाइन पर जाएं।
Ad

वॉर्नर की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि फैमिली टाइम सबसे ज्यादा मजेदार समय होता है तो वहीं एक फैन का कहना है कि आप ऐसे स्टंट करते हुए चोटिल मत हो जाइएगा।

बता दें, वॉर्नर इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 182 रन से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत में वॉर्नर का बड़ा हाथ रहा था और उन्होंने अपने करियर के सौवें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications