IRE vs PAK: अफगानी फैन ने शाहीन शाह अफरीदी से की बदसलूकी, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने निकाली हेकड़ी; देखें Viral Video

फैन से उलझे शाहीन अफरीदी (Photo Courtesy: Twitter)
फैन से उलझे शाहीन अफरीदी (Photo Courtesy: Twitter)

Shaheen Afridi: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस सीरीज के बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ एक बदसलूकी का मामला सामना आया है।

Ad

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक अफगानी फैन ने शाहीन अफरीदी के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने उस फैन की सारी हेकड़ी निकाल दी।

अफगानी फैन ने किया शाहीन अफरीदी के साथ बदसलूकी का प्रयास

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहीन अफरीदी फैंस के बीच नजर आ रहे हैं। तभी एक अफगानी फैन ने तेज गेंदबाज को उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। शुरुआत में शाहीन ने अफगानी फैन की बातों को अनसुना कर दिया लेकिन इसके बाद भी जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शाहीन उस पर भड़कते हुए नजर आये। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार सिक्योरिटी ने शाहीन अफरीदी की शिकायत के बाद फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया।

Ad

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए आयरलैंड दौरे पर हो रही टी20 सीरीज तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। आयरलैंड के खिलाफ अब तक हुए दोनों मुकाबलों में शाहीन अफरीदी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। अफरीदी ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 26 रन देकर एक विकेट झटका था।

वहीं दूसरे मुकाबले में शाहीन थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन वह तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने में कामयाब रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अपनी लय को और बेहतर करना चाहेंगे और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में गेंद से विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपाना चाहेंगे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली निराशा के बाद से पाकिस्तान अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर पाया है। ऐसे में टीम टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications