एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का नाम उन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर है जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज को भारत में भरपूर प्यार मिलता है। डीविलियर्स को भी भारत में खेलना और यहाँ के मैदानों पर समय बिताना बेहद पसंद है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का आरसीबी के साथ काफी गहरा नाता रहा है। डीविलियर्स इन दिनों भारत आये हुए हैं और बेंगलुरु में रुके हुए हैं। इस बात की जानकारी आरसीबी (RCB) के अलावा डीविलियर्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फैंस से साझा की थी।पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज आज आरसीबी के घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैदान में दाखिल होते ही डीविलियर्स कुछ देर तक बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर चारों तरफ का नजारा देखते हैं। निश्चित तौर पर यहाँ कदम रखने के बाद दाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज की कई पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraAB De Villiers at the Chinnaswamy Stadium.9070710AB De Villiers at the Chinnaswamy Stadium. https://t.co/FLIo37qc28डीविलियर्स के इस वीडियो पर फैंस के अलग- अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते लिखा, लीजेंड वापिस आ चुका है। वहीं एक और यूजर ने डीविलियर्स से आरसीबी टीम में वापिस लौट आने की अपील की और ट्रॉफी जिताने की बात कही। आईपीएल 2023 में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए तैयारियों में जुटे डीविलियर्स गौरतबल है कि प्रोटियाज टीम के पूर्व कप्तान ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालाँकि, संन्यास के बाद वो बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल रहे थे। डीविलियर्स ने 19 नवंबर 2021 को अचानक से अपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। आगमी आईपीएल सीजन में डीविलियर्स एक खिलाड़ी के तौर पर RCB का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन वह किसी अन्य रूप में टीम को सपोर्ट करते नजर आएंगे जिसकी तैयारियां उन्होंने अभी से शुरू कर दी हैं। डीविलियर्स को आईपीएल 2023 में आरसीबी कौन सी भूमिका सौंपने वाली है इस बात का खुलासा आने वाले समय में होगा।