ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में जीत के पहले मैदान पर एक मजेदार घटना तब घटी जब मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान एक पेपर बैग पकड़ने में लग गए।पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर अचानक एक पेपर बैग का टुकड़ा उड़ते हुए आ गया। इस पेपर बैग को पकड़ने के लिए मार्नश लैबुशेन उसके पीछे दौड़े लेकिन हवा से वह बैग उड़कर आगे चला गया। इसके बाद उस बैग के पीछे नाथन लियोन भागे लेकिन वह भी इसे पकड़ नहीं पाए। अंत में पेपर बैग स्टीव स्मिथ की तरफ जा रहा था तभी उन्होंने तेजी दिखाते हुए उसे पकड़ा और जश्न मनाने लगे। स्मिथ के बैग पकड़ते ही पूरे स्टेडियम में इस तरह का रोमांच देखने को मिला मानो ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट लिया हो। डेविड वॉर्नर ने भी स्मिथ को आकर बधाई दी। View this post on Instagram Instagram Postस्टीव स्मिथ का यह मजेदार वीडियो 7 क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फैंस को स्मिथ का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कमेंट में मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वॉर्नर ने 211 गेंदों पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने दोनों पारियों में धारधार गेंदबाजी की। अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 89 रनों पर समेट दी और 360 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।