टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 35वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। बारिश के बाद इस मैच में डकवर्थ लुइस के तहत लक्ष्य बदला गया जिसे हासिल करने में बांग्लादेश की टीम नाकाम साबित हुई। इस हार के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी और फैंस काफी हताश नजर आए।इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम ने 184/6 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच जीत सकती है और उनके फैंस भी काफी उत्साहित थे लेकिन बारिश के बाद खेल पलट गया और बांग्लादेश यह मैच हार गई। इस हार के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी भावुक नजर आ रहे हैं।वीडियो में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों और उनके फैंस को काफी उदास देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक बच्ची रोती हुई दिख रही है और उसके पिता उसे समझाते हुए चुप करा रहे हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ी तस्कीन अहमद की आँखें भी हार के कारण नम नजर आईं।Saurav Goyal@saurav282Sorry gentlewoman, We know it hurts but this is what sports is about. Stay strong !#INDvsBAN#JaiHind1190124Sorry gentlewoman, We know it hurts but this is what sports is about. Stay strong !#INDvsBAN#JaiHind https://t.co/nhhmKw9Tcnइस हार के बाद शाकिब अल हसन भी काफी भावुक दिखाई दिए थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यही कहानी रही है। हम लगभग जीत के करीब होते हैं लेकिन लाइन पार नहीं कर पाते। यह शानदार गेम था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है।बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी और कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। भारत ने 20 ओवरों में 184 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आई और कुछ देर खेल रुका रहा। दोबारा खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 का लक्ष्य मिला। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और नियमित विकेट गिरे। 16 ओवरों में बांग्लादेश 145 रन ही बना पाई।