मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) के दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हुई। पहले दिन का खेल जारी है लेकिन इंग्लैंड की पारी सिमट गई है। पहले सत्र में इंग्लैंड ने तेजी से रन बटोरे लेकिन पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे अबरार अहमद के आते ही इंग्लिश बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला शुरू हो गया। 24 वर्षीय युवा गेंदबाज ने पहले सत्र में इंग्लैंड के शुरुआती पांच विकेट चटकाए। वहीं दूसरे सत्र में दो विकेट निकाले, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का भी विकेट शामिल है।बेन स्टोक्स तेजी से रन बटोरे रहे थे और तीन चौके और एक छक्के की मदद से महज 37 गेंदों में 30 रन बना चुके थे लेकिन पारी के 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर अबरार अहमद की गुगली से मात खा गए और डिफेंस करते हुए बोल्ड हो गए। इस तरह से आउट होने के बाद इंग्लिश कप्तान हैरान नजर आये।आप भी देखिये किस तरह बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद रिएक्शन दिया :Pakistan Cricket@TheRealPCBThis. Is. Special. 🤯#PAKvENG | #UKSePK5785681This. Is. Special. 🤯#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/ExgHlMfrxYपाकिस्तानी स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए पस्तटॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और तेजी से रन बटोरने शुरू किये। एक समय टीम छह से भी अधिक के रन रेट से रन बना रही थी लेकिन इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और पूरी टीम 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू गेम खेल रहे अबरार ने सात और ज़ाहिद महमूद ने तीन विकेट चटकाए।