भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा। इस मैच में भारत आसानी से जीत दर्ज कर ली। इस बीच डेविड वॉर्नर ( David Warner) का ट्विटर पर एक मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दिए। इस मजेदार वीडियो में फैंस उनसे पुष्पा मूवी के सिग्नेचर स्टेप को करने की गुजारिश करते हैं और उन्होंने फैंस की इच्छा पूरी भी की।दरअसल भारतीय मूवी पुष्पा का क्रेज डेविड वॉर्नर के सिर चढ़कर बोला था। वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्पा मूवी के एक्शन सीन को दोहराते हुए कई वीडियो पोस्ट किए थे। पुष्पा मूवी के डायलॉग पर डेविड वॉर्नर अपने बच्चों के साथ रील में भी नजर आए थे, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।नागपुर टेस्ट के दौरान एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से वही एक्टिंग करने की फैंस के द्वारा मांग की गई। उन्होंने अपने चाहने वालों को खुश किया और जो वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वह पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते नज़र आ रहे हैं।डेविड वॉर्नर का यह मजेदार वीडियो आप भी देखिएRohit Rahane@8408RohitWarner never fails to entertain 🫠 #INDvAUS116167Warner never fails to entertain 🫠 😍😂✅ #INDvAUS https://t.co/paTbn8olvvकैसा रहा डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ़ पहले टेस्ट में प्रदर्शनबता दें पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके। वह पहली पारी में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन महज 10 रन के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अब दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है। इस तरह भारत ने सीरीज़ की जीत के साथ शुरुआत की।