ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का भारत के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वह भारत में मनाए जाने वाले त्यौहारों को मनाते हैं और अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनायें देते हैं। इसी तरह वह भारत की फिल्मों के भी बड़े दीवाने हैं और इंस्टाग्राम पर फिल्मों को लेकर कई रील बनाते रहते हैं। इस बीच वॉर्नर ने फिल्मों से जुड़ी हुई एक और मजेदार रील पोस्ट की है।दरअसल, वॉर्नर ने एक दक्षिण भारतीय फिल्म के सीन का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस रील में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के चेहरे की जगह पर अपना एडिट किया हुआ चेहरा पोस्ट किया है। इस रील के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने फैंस से हीरो को पहचानने को लेकर सवाल पूछा है। इस पर उनके फैंस से मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ यूजर्स वॉर्नर के इस वीडियो पर वॉर्नर बाबू कमेंट कर रहे हैं जबकि कुछ यूजर उन पर महेश वॉर्नर लिख रहे हैं। यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जब वॉर्नर इस तरह की रील शेयर की हो। इससे पहले हाल ही में उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के वीडियो को भी एडिट करके पोस्ट किया था। वह इंस्टाग्राम पर रील बनाते रहते हैं और फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है।भारत दौरे से ब्रेक पर हैं वॉर्नर इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर पहुंच चुकी है, जिसमें वॉर्नर शामिल नहीं हैं। उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 सितंबर से मोहाली में होने वाले पहले टी-20 से अपने भारत दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद 23 और 25 सितंबर को अगले दो मैच खेले जाएंगे। वॉर्नर हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।