डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस से पूछा फिल्म का नाम

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मैदान पर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा मैदान के बाहर वॉर्नर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कई मौकों पर वह फेमस हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग पर वीडियो बनाते हुए देखे गए हैं। हाल ही में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह हॉलीवुड फिल्म के मुख्य एक्टर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

Ad

दरअसल, वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोकप्रिय फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के मुख्य किरदार टॉम हैंक्स के चेहरे को एडिटिंग की मदद से बदल कर अपना चेहरा लगा दिया है। वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा,

क्या आप इस फिल्म को पहचान सकते हैं?
Ad

वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, डेविड वॉर्नर गंप। गौरतबल है कि पिछले वर्ष भारत में भी इस तरह के विषय पर बनी एक फिल्म रिलीज़ हुए थी और उस फिल्म का टाइटल 'लाल सिंह चड्‌ढा' था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था। हालाँकि, यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही थी।

बिग बैश लीग में शांत रहा है वॉर्नर का बल्ला

वहीं अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियााई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्तमान समय में बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। चार मैचों में उन्होंने कुल 61 रन बनाये हैं। हालाँकि, फैंस को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे होने वाले मैचों में वह बड़ी पारी खेलने में जरूर सफल होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications