इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का नौवां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मुकाबले के शुरू होने से पहले 100 नंबर की जर्सी सम्मान के तौर पर मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।दरअसल, ऋषभ पंत आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 100वां मैच खेलने उतरे हैं। इसी के साथ वह दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।मैच के शुरू होने से पहले डीसी स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों की मौजदूगी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को 100 नंबर वाली जर्सी दी गई, जिसे मिलने के बाद पंत काफी खुश नजर आये। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने पंत को इस मुकाम को हासिल करने के लिए बधाई भी दी।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात लायंस के विरुद्ध की थी। उस सीजन के बाद से उन्होंने डीसी का साथ नहीं छोड़ा है और वर्तमान समय में भी टीम का हिस्सा हैं। हालाँकि, आईपीएल 2023 में चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन दिल्ली में खेले गए मैचों के दौरान अपनी टीम का समर्थन करने मैदान में जरूर नजर आये थे। ऋषभ पंत का आईपीएल करियरबाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 34.41 की औसत और 147.90 के स्ट्राइक रेट से 2856 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 128 उनका उच्चतम स्कोर रहा है।आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध इस मैच को जीतकर डीसी टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।