Video: 'मुझे ससुर मत कहना..' शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन को सुनाया फरमान, सरेआम दे दी चेतावनी

शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन को सुनाया फरमान (PC: Sama TV Video Snapshots)
शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन को सुनाया फरमान (PC: Sama TV Video Snapshots)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा से शादी की थी। दोनों का निकाह 4 फरवरी को कराची में हुआ था। इस बीच शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन अफरीदी को दो टूक बात सुनाते हुए एक खास चेतावनी दे दी है। शाहिद ने अपने दामाद से कहा कि मुझे ससुर मत कहना। मैं तुम्हारे मुंह से ये शब्द दोबारा ना सुनूं।

Ad

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पिछले दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल में उनकी कप्तानी वाली एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराया था।

'मुझे ससुर मत कहना..'- शाहिद अफरीदी

वहीं, समा टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने शाहीन से कहा, "ससुर, तुम्हारे मुंह से मैं दोबारा ना सुनूं।" उन्होंने कहा, "लोग समझते हैं कि शादी के बाद इन्जॉयमेंट खत्म हो जाती है। बिल्कुल खत्म नहीं होती। आप और ज्यादा लाइफ को इन्जॉय करते हो और जब बच्चे हो जाते हैं, तो आप लाइफ को और इन्जॉय करते हो।"

अफरीदी ने आगे कहा, "अगर शाहीन ने लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है। तो मैंने भी कतर में लीजेंड्स लीग की ट्रॉफी जीती है। ऐसे में ससुर कहां से हो गए।"

youtube-cover
Ad

'शाहिद मेरे मेरे दोस्त की तरह हैं' - शाहीन अफरीदी

इसके बाद शाहीन अफरीदी ने शाहिद के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा, "शाहिद मेरे आदर्श, मेरे हीरो हैं। वह मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। मैंने क्रिकेट काफी एन्जॉय किया है जब वह बैटिंग के लिए आते थे और अगर जल्दी आउट हो जाते थे तो मैं टीवी बंद कर देता था। वे मेरे हीरो हैं और लीजेंड हैं। वह मेरे दोस्त की तरह हैं। जैसे मैं दोस्त के साथ हूं, वैसे ही शाहिद के साथ हूं।"

वहीं, शाहिद अफरीदी ने कहा, "मैं हमेशा से ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ दोस्त की तरह रहा हूं। शाहीन भी मेरे बेटे और दोस्त की तरह हैं। वह बहुत अच्छे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी से मुझे चौंका दिया है। इतनी कम उम्र में उनमें परिपक्वता देखकर बहुत अच्छा लगता है।"

बता दें कि शाहिद अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता। फाइनल में लाहौर की टीम ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत हासिल की थी। इसी के साथ शाहीन बैक-टू-बैक पीएसएल का खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications