फखर जमान के 33वें जन्मदिन का जबरदस्त तरीके से पाकिस्तानी कैंप में हुआ सेलिब्रेशन, पीसीबी ने साझा किया खास वीडियो 

फखर जमान ने मनाया अपना 33वां जन्मदिन (PC: PCB Instagram)
फखर जमान ने मनाया अपना 33वां जन्मदिन (PC: PCB Instagram)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) आगामी 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इसके लिए पूरी टीम तैयारियों में लग गई है। हालाँकि, सीरीज के पहले टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने सोमवार को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोशल मीडिया पर फखर जमान के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी फखर का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फखर के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में फखर ड्रेसिंग रूम में टीम के साथी खिलाडियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शादाब खान, इमाम उल हक, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ समेत टीम के अन्य खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पूरी टीम पीएसएल का मैच भी देखते हुए नजर आई।

बता दें कि फखर जमान की टीम लाहौर कलंदर्स ने हाल ही में पीएसएल 2023 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर खिताब जीता था। इस मैच में फखर ने 39 रनों की अहम पारी खेली थी।

Ad

बता दें कि फखर जमान साल 2017 से पाकिस्तान टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। फखर ने 30 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। फखर ने अब तक 3 टेस्ट, 65 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 32 के औसत से 192 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 45.65 के औसत से 2785 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 8 शतक, 15 अर्धशतक और एक दोहरा शतक भी दर्ज है।

इसके अलावा टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 21.73 के औसत और 129.02 स्ट्राइक रेट से 1369 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications