भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब पंत तड़के दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर परिवार को सरप्राइज देने के लिए निकले थे। लेकिन रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी तेज रफ़्तार कार रेलिंग से टकरा गई। गाड़ी की हालत देखकर रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है। पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है।इस भयानक हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पंत का चेहरा खून से सना हुआ नजर आ रहा है और वह एक कम्बल लपेटे हुए हैं। यहां देखें वीडियो:Sonu Kanojia@NNsonukanojia#RishabhPant accident : first video after accident...Pant seen bleeding #GetwellSoon #Roorkee6520#RishabhPant accident : first video after accident...Pant seen bleeding #GetwellSoon #Roorkee https://t.co/Kr2jplLpd6पंत अपनी अपनी मर्सिडीज चला रहे थे, जो उत्तराखंड में रुड़की के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया, जब यह हादसा हुआ तब पंत के अलावा कार में और कोई नहीं था। कार को आग लगने के बाद पंत ने कार की विंडस्क्रीन तोड़ी जिसके बाद उन्होंने बाहर आकर अपनी जान बचाई।डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया,भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार सुबह करीब 5:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट में हुई। पंत ने जो कहा, उसके अनुसार, उन्हें गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई और परिणामस्वरूप कार डिवाइडर से टकरा गई और फंस गई। उन्हें रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अब देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया है।पंत के एक्सीडेंट पर बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया,ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं। वहीं, दाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है। इसके अलावा पंत की दाईं कलाई, टखना और एड़ी पर भी चोट लगी है और कार पलटने के कारण पीठ पर चोट लगी है। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालाँकि, पंत की हालत स्थिर है। उनका एमआरआई स्कैन होगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी चोट कितनी गहरी है और आगे किस तरह उनका इलाज होगा।