न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 61 गेंदों पर शतक बनाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई अच्छे शॉट खेले लेकिन इस मौके पर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग काफी प्रभावित दिखे और उनकी तारीफ भी की।ग्लेन फिलप्स ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने अपनी 104 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए। जब वो बल्लेबाजी करने आए तो न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा रही थी और टीम ने 7 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और न्यूजीलैंड ने यह मैच 65 रनों से जीत लिया। इस दौरान ग्लेन कुछ अलग ही अंदाज में रन भागे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।आईसीसी ने ग्लेन फिलिप्स के अनोखे अंदाज में रन भागने की एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस वीडियो में ग्लेन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले जमीन पर बल्ला टिकाए झुके हुए दिखाई देते हैं। गेंदबाज के गेंद फेंकते ही वो उठकर भागना शुरु कर देते हैं। ग्लेन बिल्कुल ऐसे बैठते हैं जैसे एक धावक रेस से पहले बैठता है और फिर गो की आवाज सुनकर भागना शुरु कर देता है। वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,गेट, सेट, गो। View this post on Instagram Instagram Postआईसीसी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस कई तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक फैन का कहना है कि ग्लेन ऐसा अश्विन के डर से कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस ने इस बात पर ध्यान दिया है कि गेंदबाज के हाथ में गेंद होने तक फिलिप्स के पैर क्रीज के पीछे ही थे।बता दें, क्रिकेट में नॉन-स्ट्राइकर छोर रन आउट को लेकर काफी विवाद चल रहा है। एक बार अश्विन ने भी ऐसे ही नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट किया था। यही वजह है कि फैंस कमेंट्स सेक्शन में अश्विन का नाम लेना नहीं भूल रहे हैं।