हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने परिवार के बेहद करीब माने जाते हैं। अकसर ही उन्हें सोशल मीडिया पर पत्नी, बच्चे, भाई और भाभी के साथ पोस्ट डालते हुए देखा जाता है। अब इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से अपने परिवार वालों के साथ एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में उनके बेटे के साथ वो एक बेहद ही प्यारा मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। हार्दिक की इस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी नताशा, भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और बेटे अगस्त्य को देखा जा सकता है। हार्दिक इस वीडियो में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में हार्दिक अपनी पत्नी नताशा को 'फिस्ट बम्प' करते हैं और उनसे 'व्हाट्स अप ब्रो' बोलते हैं। इसके बाद वो फिर क्रुणाल और पंखुड़ी के साथ भी ऐसा ही करते हैं। इसके बाद वो बेटे अगस्त्य के पास जाते हैं, प्यार से उनके गाल खींचते हैं। इस दौरान उनके बेटे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक की इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस को हार्दिक और अगस्त्य की साथ में यह मस्ती काफी पसंद आ रही है। वो अगस्त्य को काफी क्यूट भी कह रहे हैं। फैंस हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। यही वजह है कि वो हार्दिक को गुड लक भी विश कर रहे हैं।बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मे भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले मैच में उन्होंने 30 गेंदो में नाबाद 71 रन बनाए थे। वहीं तीसरे टी20 में भी उन्होंने मैच फिनिश करने के लिए चौका लगाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में भी शामिल हैं।