क्रिकेट में तेज गति के गेंदबाज सभी के आकर्षण का केंद्र होते हैं। वह अपनी गति और उछाल से विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर देते हैं। इतिहास में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और शॉन शेन बॉन्ड (Shane Bond) जैसे कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज हुए हैं, जिनकी गति सबको हैरान कर देती थी। वहीं वर्तमान क्रिकेट में भी कुछ ऐसे ही तेज गति के गेंदबाज हैं, जिनसे विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते हैं। इंग्लैंड के मार्क वुड (Mark Wood) भी उनमें से एक हैं, जो इस समय टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपा रहे हैं।इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वुड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान करते दिख रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो इस विश्व कप की सबसे तेज गेंद बन गई थी। ICC द्वारा पोस्ट किए वीडियो में देखा जा सकता है कि वुड की गेंद से सामने अफगानिस्तान और आयरलैंड के बल्लेबाज डरते हुए नजर आ रहे हैं।ICC ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सीरियस पेस के साथ मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे हैं।' View this post on Instagram Instagram PostICC के इस पोस्ट पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन ने भी कमेंट किया है।गौरतलब हो कि वुड ने 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में एक विशेष रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने उस मैच में विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज स्पैल का रिकॉर्ड बना लिया था। उस मैच में उनके स्पैल की औसत गति 149 किमी प्रति घंटा थी। वहीं उस मैच की बात करें तो उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद अपने अगले मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वह अपनी गति से आगामी मैचों में भी कहर बरपाते हुए नजर आएंगे।