एक तरह जहाँ देश भर में होली की धूम मची हुई है, वहीं भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार से दूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज के चौथे टेस्ट की तैयारी के लिए अहमदाबाद में हैं। खिलाड़ियों को अक्सर ज्यादा त्यौहार अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ही घर से दूर रहकर मनाने पड़ते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही है। हालाँकि, इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में गुलाल से जमकर होली खेली और खूब मस्ती करते हुए भी नजर आये।अंतिम टेस्ट से पहले, भारतीय टीम के सदस्यों ने टीम बस में ही होली मनाई। शुभमन गिल ने जश्न का एक वीडियो साझा किया, जिसमें सभी क्रिकेटर होली के सभी रंगों में रंगे गाते, नाचते और तस्वीरें खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के सदस्यों के साथ त्यौहार का आनंद लेते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट को एक लोकप्रिय गाना भी गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान के पीछे खड़े रोहित शर्मा अपनी जीभ निकालते हुए नजर आते हैं ।शुभमन गिल ने इस पूरे मजेदार सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया और साथ में हैप्पी होली का सन्देश भी कैप्शन में लिखा। View this post on Instagram Instagram Postअहमदाबाद में भारत के लिये जीत है जरूरीभारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सीरीज जीत के लिए उन्हें बस मुकाबला हारना नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें जीत दर्ज करनी ही होगी, नहीं तो श्रीलंका के पास फाइनल में जाने का अच्छा मौका रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में जीत के बाद फाइनल में पहुँच चुकी है और उसे सिर्फ सीरीज को बचाने के लिए ही अहमदाबाद में जीत दर्ज करनी होगी।