12 फरवरी को आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए, अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। इस जीत के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मस्ती-मजाक और गले मिलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ फोटो खिंचवाई, जर्सी एक्सचेंज की और बातचीत कर एक-दूसरे के साथ अपना-अपना अनुभव भी शेयर करते नजर आए। इस वीडियो को पीसीबी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,न्यूलैंड्स में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों की बातचीत। View this post on Instagram Instagram Postवहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मारूफ (68 रन, 55 गेंद) और आयेशा नसीम (43 रन, 25 गेंद) की बेहतरीन नाबाद पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद, 149/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स की 53* रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।जीत के हरमनप्रीत कौर ने की टीम की तारीफपाकिस्तान के खिलाफ मिली इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत काफी खुश नजर आईं और उन्होंने टीम की जमकर तारीफ भी की। भारतीय कप्तान ने कहा,पाकिस्‍तान ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, लेकिन अंत में हम ये मैच जीतना चाहते थे। जेमिमा और ऋचा ने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं जिसे भी मौका मिलता है, वो बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। पहले मैच में जीत हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं। इस टूर्नामेंट में प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण हैं, फिर यह मायने नहीं रखता कि विरोधी टीम कौन है। हां पकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा मुकाबला था। दर्शकों का अच्‍छा साथ मिला। अगले मैच से पहले हम कुछ समय नेट्स पर बिताना चाहेंगे ताकि कुछ चीजों पर काम कर सकें।