भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 'देसी बॉयज' गाने पर किया जबरदस्त डांस, ICC ने साझा किया वीडियो 

Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024) का आयोजन इस बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर होगा, जिसका आगाज 19 जनवरी को आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। इवेंट की शुरुआत से पहले टीमों के बीच वार्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया (Team India) उदय सहारन की अगुवाई में अपना टाइटल बचाने के लिए उतरेगी। हालाँकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छे मूड में हैं, जिसकी एक झलक आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किये वीडियो में देखने को मिली।

Ad

15 जनवरी को आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सौम्य कुमार पांडे, आदर्श सिंह, सचिन दास समेत टीम के अन्य कई खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्म 'देसी बॉयज' के टाइटल सांग पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए। इस दौरान मेन इन ब्लू की युवा ब्रिगेड का उत्साह देखने लायक रहा।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि भारतीय टीम का पहला वार्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ, जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। अब उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम अपना आखिरी वार्म-मैच 17 जनवरी को श्रीलंका के विरुद्ध खेलने उतरेगी। मेगा इवेंट की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका होगा। श्रीलंका ने अपने पहले वार्म-मैच में शानदार जीत हासिल की थी, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे।

टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड है। ग्रुप सी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया है। वहीं, ग्रुप डी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में गतविजेता चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम अगले दो ग्रुप मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications