इस समय दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण का आयोजन हो रहा है जिसमें अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है। टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। भारत का अब अलग मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ है जो कि पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। 17 फरवरी को भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची जहाँ टीम का भव्य स्वागत किया गया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।बता दें कि, कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में अभी तक भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया है। 12 फरवरी को भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं अपने दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। इस बीच हरमनप्रीत एंड कंपनी अपने अगले मैच के लिए पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच गई है। वहाँ स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया किया। इस दौरान टीम की कुछ खिलाड़ियों ने उनके साथ डांस करके एन्जॉय भी किया। आप देखें यह वीडियो:Female Cricket@imfemalecricketTeam India had a unique welcome when they arrived in Port Elizabeth They will play against England on 18th Feb #CricketTwitter #T20WorldCup50225Team India had a unique welcome when they arrived in Port Elizabeth 😍 They will play against England on 18th Feb #CricketTwitter #T20WorldCup https://t.co/v3mdFf5QaXवर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें होंगी आमने-सामनेगौरलतब है कि टूर्नामेंट का 14वां मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 18 फरवरी को खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। बढ़िया रन रेट के चलते इंग्लैंड ग्रुप B में अंक तालिका पर टॉप पर काबिज है। पूरी उम्मीद है कि आगामी शनिवार को दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा।