T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत का हुआ जोरदार स्वागत, देखिये वीडियो 

श्वेता शेरावत को दिल्ली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
श्वेता शेरावत का दिल्ली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

आईसीसी विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने ख़िताब अपने नाम किया जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की उप-कप्तान श्वेता सेहरावत (Shweta Sherawat) आज अपने घर दिल्ली पहुंची जहाँ उनका परिवार वालों और दोस्तों ने भव्य स्वागत किया। परिजनों ने श्वेता के लिए एक खास रोड शो निकाला जिसमें सभी को नाचते देखकर, श्वेता भी खुद को रोक नहीं पाईं और वो भी सबके साथ डांस करने लगीं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Ad

बता दें कि महिला क्रिकेट इतिहास में शैफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीता। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह जरूर बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर टीम को हार मिली थी। इसके बाद, 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात देकर ट्रॉफी जीत ली थी। हालाँकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ और टीम ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हराकर इस सूखे को खत्म किया।

Ad

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में श्वेता का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। दाएं हाथ की यह बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। श्वेता ने टी20 फॉर्मेट के मेगा इवेंट में 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 99 की बेहतरीन औसत से 297 रन बनाये। इस दौरान श्वेता के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेठ स्कोर 92* रन रहा।

अहमदाबाद में बीसीसीआई ने किया वर्ल्ड चैंपियन टीम को सम्मानित

बीते दिन (1 फरवरी) बीसीसीआई ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का सम्मान करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम को आयोजन किया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारी और महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस युवा टीम को सम्मानित किया और साथ में इनाम के तौर पर पांच करोड़ रूपये का चेक भी दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications