आयरलैंड के गेंदबाज की दो लगातार गेंदों पर छूटे कैच, देखें वीडियो 

आईसीसी ने इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की एक वीडियो शेयर की
आईसीसी ने इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की एक वीडियो शेयर की

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक बड़ा उलटफेर देखनेको मिला। आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लिश टीम को 5 रनों से हरा दिया। हालांकि इस मैच में आयरलैंड की तरफ से खराब फील्डिंग भी देखने को मिली जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Ad

इस मैच में बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ा जिसके बाद डकवर्थलुईस नियम का इस्तेमाल किया गया। नियम के हिसाब से इंग्लैंड 5 रन पीछे थी। बारिश की वजह से खेल फिर से शुरु नहीं हो सका और अम्पायरों ने आयरलैंड को विजेता घोषित कर दिया। आईसीसी ने इस मैच की एक क्लिप अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।

आईसीसी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आयरलैंड की तरफ से खराब फील्डिंग देखने को मिली। इस मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान आयरलैंड ने दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े। पारी का 11वां ओवर डालने आये जॉर्ज डॉकरेल की पहली गेंद पर बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। वहां मौजूद फील्डर मार्क अडेयर ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई।

इसकी अगली गेंद में डेविड मलान ने भी एक शॉट स्वीपर कवर की ओर खेला। गेंद हवा में थी और एक वक्त ऐसा लगा कि कैच हो जाएगा लेकिन गैरेथ डेलानी उसे नहीं पकड़ सके। आयरलैंड ने लगातार दो गेंदों पर दो कैच छोड़े। हालांकि इसी ओवर की पांचवी गेंद पर डॉकरेल ने हैरी ब्रूक को चलता किया।

दो कैच छोड़ने के बावजूद आयरलैंड ने इस मैच को जीत लिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। आयरलैंड की टीम ने बिना पूरे ओवर खेले 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना चुकी थी लेकिन तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इंग्लैंड यह मैच 5 रनों से हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications