भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं आज इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी में होगा। वहीं इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इशान किशन (Ishan Kishan) हर सवाल का गलत जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इशान किशन का एक इंटरव्यू होता है जिसमें उन्हें सभी सवालों के गलत जवाब देने होते हैं। इस वीडियो में इशान किशन से उनका नाम पूछा जाता है, जिसके जवाब में उन्होंने अपना नाम वीवीएस लक्ष्मण बताया। फिर उनसे पूछा गया कि वह कौन सा खेल खेलते हैं, जवाब में इशान ने फुटबॉल कहा। इन दो सवालों के बाद बाएं हाथ के खिलाड़ी से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव कौन है। इस पर उन्होंने सूर्या को विकेटकीपर गेंदबाज बताया। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस विकेटकीपर-बल्लेबाज से सवाल किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कौन सा खेल खेलते हैं। इस पर इशान किशन ने उन्हें खो-खो का खिलाड़ी बताया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य सवालों का भी मजेदार जवाब दिया। इशान के मजेदार इंटरव्यू का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि इशान किशन अभी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वह पहले दोनों टी20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में 39 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में भी उनका बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। फैंस को यही उम्मीद है कि इशान किशन का बल्ला शेष मैचों में भी चले और भारत की सीरीज जीत में वो अहम भूमिका निभाएं।