Video : इशान किशन ने लिए टॉम लैथम के मजे, ग्लव्स से बेल्स गिराकर की अपील

इशान किशन की यह हरकत रीप्ले में सबने ने देखी
इशान किशन ने मस्ती में बेल्स गिरा दी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पहला मैच बुधवार को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें मेजबानों ने 12 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में कीवी टीम की बल्लेबाजी के दौरान इशान किशन (Ishan Kishan) ने टॉम लैथम (Tom Lathom) के साथ एक प्रैंक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, कीवी टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब भारत की ओर से 16वां ओवर कुलदीप यादव करने के लिए आये। उनके ओवर की चौथी गेंद को लैथम ने डिफेंड किया और किशन ने हिट विकेट की अपील की। मैदान पर मौजूद अंपायरों ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने हिट विकेट को चेक करने के लिए रीप्ले देखा तो उसमें पता चला कि बेल्स को भारतीय विकेटकीपर ने जानबूझकर खुद अपने हाथों से गिराया। बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले पर अपनी चोरी पकड़े जाने पर इशान हँसते हुए दिखाई दिए।

यहाँ देखें वीडियो:

Ad

दरअसल, इशान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि भारतीय पारी के दौरान लैथम के ग्लव्स से दो बार बेल्स गिरी और पहली बार में इसी वजह से हार्दिक पांड्या को आउट भी दे दिया गया था। वहीं दूसरी बार में साफ नजर आया कि उनके ग्लव्स से बेल्स गिर रही हैं।

रोमांचक मुकाबले में भारत ने दर्ज की जी

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित 34 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। इशान किशन एक बार फिर मिले मौके का फ़ायदा उठा पाने में असफल रहे और महज 5 रन बना पाए। शुभमन गिल की 149 गेंदों पर खेली गई 208 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 349 रन बनाये।

जवाबी पारी में कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे के विकेट के रूप में न्यूजीलैंड को 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 70 के स्कोर पर टीम ने फिन एलेन (40) का विकेट गंवाया। 131 के कुल योग पर मेहमान टीम ने 6 विकेट खो दिए थे और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत लग रही थी।

लेकिन उसके बाद मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। सैंटनर को 57 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट किया। उनके आउट होने के बाद भी ब्रेसवेल (140 रन, 78 गेंद) ने अपनी खतरनाक पारी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया। हालाँकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और आखिरी ओवर में दसवें विकेट के रूप में आउट हुए। पूरी कीवी टीम 49.2 ओवरों में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications