वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। बता दें कि विलियमसन आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में चोटिल हुए थे। इस चोट की वजह से वो कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। अब विलियमसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं।बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने अपने प्रैक्टिस सेशन के इस वीडियो के जरिये इसके संकेत दिए हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,कुछ थ्रो के लिए हाथ में बल्ला लेकर नेट पर वापसी करके अच्छा लग रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो में विलियमसन नेट्स में शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट्स भी खेले। केन के इस वीडियो पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'केन भाई हम आपको वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं।'केन विलियमसन यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैंगौरतलब है कि कीवी टीम अब यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से खेले जाने वाले मैच से होगी। इसके बाद कीवी टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां दोनों देशों के बीच चार टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जायेंगे।न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का आगाज 30 अगस्त से होगा, जबकि इसका समापन 15 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच से होगा। कीवी बोर्ड ने यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही कर दी है जिसमें केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।