यूएई के टी20 टूर्नामेंट का रोमांच जारी है और बीते दिन (17 जनवरी) लीग का छठा मैच एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) बनाम शारजाह वॉरियर्स खेला गया, जिसे एमिरेट्स की टीम ने 6 विकेट से जीता। एमिरेट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान दो छक्के जड़े थे। इनमें से उनका एक छक्का इतना बड़ा था कि गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी। पोलार्ड के इस जबरदस्त शॉट का वीडियो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी20 टूर्नामेंटों में अपनी जबरदस्त ताकत भरे शॉट्स के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी पोलार्ड भी खड़े-खड़े गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने में माहिर हैं। टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में उन्होंने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए 14 गेंदों में 19 रन बनाये।अपनी इस पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक चौका और दो छक्के लगाए। अपनी पारी का पहला छक्का पोलार्ड ने नूर अहमद के खिलाफ पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया जो कि 101 मीटर लम्बा था। इस छक्के की मदद से उन्होंने अपना खाता खोला था और यह छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा था।पोलार्ड के इस छक्के के वीडियो को मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,शारजाह से सीधा मुंबई पहुंचा ये छक्का। View this post on Instagram Instagram Postएमआई एमिरेट्स ने दर्ज की अपनी दूसरी जीतदोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में एमिरेट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह वॉरियर्स की टीम ने कोहलर-कैडमोर की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 146/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमिरेट्स की टीम ने 17.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमिरेट्स की ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही।