मिताली राज ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर बिखेरा अपने डांस का जलवा, गुजरात जायंट्स ने साझा किया वीडियो 

गुजरात जायंट्स अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी
गुजरात जायंट्स अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के पहले सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ फैंस भी काफी उत्साह में हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच गुजरात टीम की मेंटर और एडवाइजर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

बता दें कि, मिताली राज को गुजरात की फ्रेंचाइजी ने विमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में अपनी टीम का मेंटर और एडवाइजर नियुक्त किया है। मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रही हैं और वह टीम की कप्तानी भी रह चुकी हैं। ऐसे में गुजरात टीम को उनके अनुभव का भरपूर फ़ायदा मिलने वाला है।

सीजन के आगाज से पहले फ्रेंचाइजी ने मिताली का एक डांस वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर किया है, जिसमें उनके पीछे शबनम शकील और हर्ली गाला भी डांस करती दिख रही हैं। ये तीनों श्रीलंका के फेमस गाने 'मानिके मागे हिथे' पर डांस करती नजर आ रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए, फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा,

जब आपको एहसास हो ये WPL महीना है।
Ad

फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट करके मिताली के डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, शाबाश मिठू।

बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने नियुक्त किया अपना कप्तान

गौरतलब है कि, गुजरात ने WPL 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम का कप्तान घोषित किया है। मूनी को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदा था। वहीं, भारतीय टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications