भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन था। मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने कहर बरपाया।जवाबी पारी में खेलते हुए बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने नजमुल होसैन शंटो को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद यासिर अली को उमेश यादव ने बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यहाँ से जाकिर हसन और लिटन दास (Liton Das) ने बांग्लादेशी पारी को संभाला। इसी दौरान सिराज और लिटन दास के बीच थोड़ी नोक-झोक देखने को मिली ।दरअसल, मेजबान टीम के पारी के 14वें ओवर में सिराज गेंदबाजी करने आये थे। उनकी पहली गेंद को लिटन दास ने गली की तरफ खेला। इसके बाद सिराज लिटन दास से कुछ शब्द कहते नजर आए, जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने इशारा किया कि उन्होंने कुछ सुना नहीं है। फिर क्या था दोनों खिलाड़ी आपस में उलझने ही वाले थे कि मामले को शांत करवाने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।अपनी अगली गेंद पर दाएं हाथ के गेंदबाज ने लिटन को बोल्ड कर दिया और सिराज ने पहले तो होठों पर उंगली रखकर विकेट का जश्न मनाया। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सिराज के सपोर्ट में आ गए और दोनों ने कान पर हाथ रखकर लिटन दास को जवाब दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।Sony Sports Network@SonySportsNetwk𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟 𝙝𝙖𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙨𝙩 𝙡𝙖𝙪𝙜𝙝The speedster was difficult to contain as he rattled @LittonOfficial's stumps, eventually picking up 3 before the end of Day 2 🤩Rate @mdsirajofficial's bowling effort from -?#BANvIND #SonySportsNetwork #MohammedSiraj665159𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟 𝙝𝙖𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙨𝙩 𝙡𝙖𝙪𝙜𝙝The speedster was difficult to contain as he rattled @LittonOfficial's stumps, eventually picking up 3 before the end of Day 2 🤩🔥Rate @mdsirajofficial's bowling effort from 1️⃣-1️⃣0️⃣?#BANvIND #SonySportsNetwork #MohammedSiraj https://t.co/kdEt38w0lsमैच पर भारत की पकड़ हुई मजबूतगौरलतब है कि भारत के पहली पारी में 404 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 133 बना लिए थे। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। मोहम्मद सिराज 3 और उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया।