भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेशी टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हालाँकि, मेजबान टीम के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम को 11 के स्कोर पर अनामुल हक़ के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उनका विकेट चटकाया। इस अहम मुकाबले में सिराज शानदार लय में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस बीच दाएं हाथ के इस गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सिराज नजमुल होसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) की स्लेजिंग करते दिखाई दे रहे हैं।दरअसल, यह वाकया आठवें ओवर के दौरान का है जिसमें सिराज बाएं हाथ के बल्लेबाज शंटो की स्लेजिंग करते दिखाई दिए। गेंदबाजी के दौरान सिराज बांग्लादेशी बल्लेबाज को घूरते हुए नजर आये और उन्होंने शंटो को कुछ शब्द भी बोले। भारतीय तेज गेंदबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CricketFans@_fans_cricketMuhammad Siraj sledging Shanto!#INDvsBAN | #INDvBAN122Muhammad Siraj sledging Shanto!#INDvsBAN | #INDvBANhttps://t.co/JsCQzGIns3बता दें कि शंटो ने इस मुकाबले में 35 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन चौके लगाए और उमरान मलिक ने उनका विकेट झटका।सीरीज में बराबरी करने के लिए भारत को जीतना होगा दूसरा वनडेगौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला गया था जिसमें भारत को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज में बने रहने के लिए मेहमान टीम को दूसरे वनडे में जीत दर्ज करनी पड़ेगी। वहीं बांग्लादेशी टीम की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जाये। बता दें कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम में दो बदलाव किये हुए हैं, वहीं मेजबान टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।