नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद सिर झुकाकर दी बधाई, ICC ने साझा किया वीडियो 

नीरज चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिलने मैदान पर पहुंचे
नीरज चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिलने मैदान पर पहुंचे

शैफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुवाई वाली भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार (29 जनवरी) को जूनियर टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतकर इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (IND vs ENG) ने जीत के लिए भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने 14 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। खिताबी मुकाबले में इस युवा इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। इन सभी के बीच एक खास व्यक्ति भी भारत को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड में मौजूद था। हम बात कर रहे हैं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की। नीरज टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए भारत की जर्सी पहनकर मैदान पर पहुंचे थे।

Ad

जब भारतीय टीम मुकाबला जीतने का जश्न मना रही थी तब नीरज भी मैदान पर पहुंचे और सिर झुकाकर पूरी टीम को नमन किया है। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनको इस शानदार जीत की बधाई दी। आखिर में शैफाली वर्मा ने ओलंपिक चैंपियन को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिखाई। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस से हाथ मिलाते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता।
Ad

गौरतबल है कि नीरज ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया से खास मुलाकात की और खिलाड़ियों से बात की। प्रोत्साहन के उनके शब्दों ने टीम के लिए चमत्कार का काम किया और भारत ने अहम मुकाबले में अपने विरोधियों को पूरी तरह से हरा दिया।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारत ने 14 ओवरों में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications