टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। दोनों टीमों इस महामुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिए दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के उत्साह को देखते हुए आईसीसी ने मुकाबले से आज एक खास इवेंट का आयोजन किया जिसमें दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। इस इवेंट का एक वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये साझा किया है।टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की थी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेटों से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।दोनों ही टीमें एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। पाक टीम ने 2009 में श्रीलंका को हराकर ख़िताब जीता था जबकि इंग्लिश टीम ने उसके अगले साल में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके ट्रॉफी उठाई थी। टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट में पहली बार ये टीमें फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगी। फाइनल मैच से पहले हुए इवेंट में पाक और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे को हाथ मिलाकर और गले लगकर बधाई दी। Pakistan Cricket@TheRealPCBOne day before the final 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 The MCG's fan zone#WeHaveWeWill | #T20WorldCup8994869One day before the final 🇵🇰🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿📍 The MCG's fan zone#WeHaveWeWill | #T20WorldCup https://t.co/axjKYDBKyfरमीज राजा ने बढ़ाया टीम का हौसलाबीते दिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के चेयरमैन और पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने टीम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जिक्र किया कि 1992 में किस तरह पाकिस्तान ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था जिस टीम का हिस्सा वह खुद रहे थे। चेयरमैन के संबोधन को लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने कहा, 'चेयरमैन के संबोधन के बाद सभी खिलाड़ियों के आत्म विश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने हमें शांत रहकर गेम पर फोकस करने की सलाह दी है। टूर्नामेंट के दौरान हमें फैंस का खूब सपोर्ट मिला है जहाँ भी हमने मैच खेला उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है।'