बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर काफी चर्चा में। उनकी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई और रिलीज़ के महज तीन दिनों में इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। शाहरुख के फैंस के बीच इस फिल्म का एक अलग तरह का ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पठान के लुक में दिखाई दे रहे हैं।डेविड वॉर्नर भले ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं मगर भारत में उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भी अपने भारतीय फैंस का मनोरंजन करने का कोई भी मौका मिस नहीं करता। हाल ही में वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल से फिल्म पठान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एडिटिंग की मदद से शाहरुख खान के चेहरे के स्थान पर अपना चेहरा लगा लिया है। वीडियो को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,वाह क्या फिल्म है, क्या आप इसका नाम बता सकते हैं? View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर के इस वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ऑस्कर नॉमिनेशन करीब हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में उन्हें डेविड खान बताया।फरवरी में भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीमगौरतबल है कि फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। ऑस्ट्रलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है जिसमें वॉर्नर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे पर वॉर्नर से काफी उम्मीदें होंगी।