इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऑफ स्पिनर गेंदबाज के अलग-अलग अंदाज दिखाए हैं। अश्विन इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत (Indian Cricket Team) ने पहले दो मैच जीते थे, वहीं तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 9 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीजन जीता था और आईपीएल 2022 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, फाइनल में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार तस्वीरें और वीडियोस के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बीच उन्होंने अपने प्रमुख खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फ्रेंचाइजी ने उनके अलग-अलग व्यक्तित्व को दिखाने का प्रयास किया है।वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,इस यूनिवर्स में ऐश अन्ना।Rajasthan Royals@rajasthanroyalsAsh Anna in a̶n̶ ̶a̶l̶t̶e̶r̶n̶a̶t̶e̶ this universe. 🤷‍♂️2823134Ash Anna in a̶n̶ ̶a̶l̶t̶e̶r̶n̶a̶t̶e̶ this universe. 🤷‍♂️😂 https://t.co/ESwcEvjgHQबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते हैं अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्डबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने बीजीटी में 20 टेस्ट मैचों में 30.32 की औसत से कुल 111 विकेट झटके हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन 21 मैचों में 28.83 की औसत से 107 विकेट अपने नाम किये हैं। अश्विन को कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ पांच विकेट और झटकने हैं और फिर वह बीजीटी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे। बता दें कि, चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा और टीम के कई खिलाड़ी इसके लिए वहां पहुंच गए हैं।