अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इस समय बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं।राशिद विश्व भर की तमाम टी20 लीग्स में हिस्सा लेते रहते हैं, जिसके चलते उनकी फैन-फॉलोइंग बहुत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में और खासकर एडिलेड में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। बिग बैश में उनके मैच के दौरान बड़ी तादाद में उनके फैंस आते हैं। मैच के दौरान कई लोग राशिद के पोस्टर और उनके नाम की जर्सी पहन कर आते हैं। इस बीच 16 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गया, उस दौरान राशिद बाउंड्री पर जाकर अपने फैंस से मिले। उन्होंने अपने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ दिया।राशिद ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इन युवा समर्थकों के प्यार को देखकर मेरा दिल खुशी और गर्मजोशी से भर गया है। बहुत-बहुत धन्यवाद।'Rashid Khan@rashidkhan_19My heart is filled with joy and warmth looking at all the love from these young supporters Thank you so much @StrikersBBL @BBL7609323My heart is filled with joy and warmth looking at all the love from these young supporters 💙Thank you so much 🙏 @StrikersBBL @BBL https://t.co/CA5VMam8Evदिलचस्प बात यह रही कि राशिद के चाहने वालों में कई लोग छोटे बच्चे भी थे। राशिद ने कई बच्चों को ऑटोग्राफ दिए। कुछ फैंस के बल्लों पर और कुछ की टोपियों पर उन्होंने ऑटोग्राफ दिया। इस बीच उन्होंने एक बच्चे के माथे पर ऑटोग्राफ दिया और उस बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राशिद की टीम की बात करें तो उनकी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। एडिलेड ने अपने पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स को 51 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में एडिलेड ने सिडनी थंडर को 124 रन से करारी शिकस्त दी। पहले मैच में राशिद ने तीन विकेट लिए जबकि दूसरे मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला था।