नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने पीछे भागते हुए पकड़ा डेविड मिलर का पकड़ा जबरदस्त कैच, देखिये वीडियो

आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे
आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे

आज नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) मैच में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। इस मैच में एक जबरदस्त कैच पकड़ा गया जिसे देख सभी फैंस हैरान रह गए।

Ad

इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 158 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने कमाल की फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान 16वें ओवर में ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर डेविड मिलर ने एक हवाई शॉट खेला। गेंद में थोड़ा बाउंस था जिसकी वजह से गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से में जाकर लगी और हवा में चली गयी।

बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खड़े रुलोफ़ वैन डर मर्व गेंद की तरफ भागे। उन्होंने पीछे की तरफ भागते हुए डाइव लगाई और कैच लपक लिया। इस कैच को देख दर्शकों के साथ-साथ कमेंटटर्स भी हैरान रह गए। इस तरह डेविड मिलर 17 रन बनाकर आउट हो गए। नीदरलैंड्स के सभी खिलाड़ियों ने मर्व के इस कैच की तारीफ की और विकेट के बाद जमकर जश्न मनाया। इसकी एक वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Ad

बता दें, इस मैच में टॉस हारकर नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने अच्छी शुरुआत की। स्टीफन माईबर्ग और मैक्स ओ'डॉड की ओपनिंग जोड़ी ने 8.3 ओवर में 58 रन जोड़े। कॉलिन एकरमैन ने भी नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिससे नीदरलैंड्स का स्कोर 158 रन पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। कप्तान टेम्बा बवुमा भी पावरप्ले की आखिरी गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लगातार गिरते विकेटों की वजह से दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications