भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत (India Cricket Team) ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मैच में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर में जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे। तब ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का एक छोटा फैन स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए, मैदान पर दौड़ते हुए आया और रोहित को गले लगा लिया। फैन ने दौड़ते हुए रोहित को गले लगाया था इस वजह से वह गिरते-गिरते बचे। कुछ समय बाद एक सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने फैन को जबरदस्ती रोहित से अलग किया। फैन को ले जाते समय रोहित ने गार्ड को उस बच्चे को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने से भी रोका।आप भी देखें वीडियो:Immy|| 🇮🇳@TotallyImro45That Hug🥺. and My Captain Rohit Sharma told the security - "let him go, he's a kid". The most humble cricket ever @ImRo45 851202That Hug🥺. and My Captain Rohit Sharma told the security - "let him go, he's a kid". The most humble cricket ever @ImRo45 🐐❤ https://t.co/WZ3SQHh7NWवहीं इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आये। उन्होंने 50 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाये।भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा शानदारदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को एकदम सही साबित किया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी कीवी टीम 34.3 ओवरों में 108 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने अपने छह ओवरों के स्पेल में 18 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की।109 रनों के छोटे टारगेट को मेजबान टीम ने 21वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मैच अब 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।