भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये जो आज भी कायम हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी सचिन का क्रिकेट प्रति जुनून बरकरार है। क्रिकेट के अलावा तेंदुलकर खाने-पीने के भी बहुत बड़े शौकीन हैं। क्रिकेट करियर के दौरान भी सचिन जहाँ भी खेलने जाते थे वहां के लोकप्रिय व्यंजन खाना नहीं भूलते थे। इन दिनों सचिन जयपुर में हैं और वहां के खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। कुछ दिनों पहले सचिन ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के साथ एक शो के दौरान चाय के साथ वड़ापाव का लुत्फ़ उठाया था जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस बार सचिन जयपुर में वहां के नास्ते का आनंद उठा रहे हैं वो भी जयपुर के लोगों के अंदाज़ में। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि उनकी थाली में कई सारे पकवान मौजूद हैं और इसके साथ में सचिन लस्सी पीते नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,नाश्ता इतना अच्छा था कि मोर भी चबाना चाहते थे। जब मैं खा रहा था तब वो अपना गीत गा रहे थे। आप भी सुनें। View this post on Instagram Instagram Postआज ही के दिन सचिन ने किया था अपना टेस्ट डेब्यूगौरतलब है कि विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 33 वर्ष पहले 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलते हुए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू के बाद तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते चले गए।24 सालों के टेस्ट करियर के दौरान सचिन ने 200 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाये जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।