भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच आज हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे बार-बार बारिश होने के चलते पूरा नहीं हो सका। मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। हालाँकि, बारिश के चलते मैच बार-बार रोकना पड़ रहा था जिसके चलते ग्राउंड्समैन का काम काफी बढ़ गया और उन्हें कई बार पिच को कवर्स से ढकना पड़ा और बारिश रुकने पर हटाना भी पड़ रहा था। इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ग्राउंड्समैन की मदद करते दिखाई दिए जिसका एक वीडियो आईपीएल की उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने साझा किया। इस वीडियो को देखने के बाद सभी फैंस सैमसन के इस स्वीट जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, दूसरे वनडे में संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था जिससे भारतीय फैंस बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से काफी नाराज भी दिखाई दिए। सैमसन की जगह दीपक हूडा को शामिल किया गया था। टीम से बाहर रहते हुए भी सैमसन ने ग्राउंड्समैन की मदद करके फैंस का दिल जीता। दाएं हाथ के बल्लेबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Rajasthan Royals@rajasthanroyalsSanju Samson. 125681048Sanju Samson. 💗https://t.co/QxtQMz4188गौरतबल है कि पहले वनडे में सैमसन को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था जिसमें उन्होंने 38 गेंद पर 36 रन बनाये थे। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर देना, हर किसी की समझ से परे है। यही वजह है कि सैमसन के फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिये बीसीसीआई पर निकल रहा है।बता दें कि दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये 22 रन बना लिए थे। उसके बाद बारिश की वजह से खेल काफी देर के लिए रुका रहा। बारिश रुकने के बाद जब खेल शुरू हुआ तब भारतीय टीम को 23 के स्कोर पर शिखर धवन के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। धवन 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल (45*) और सूर्यकुमार यादव (34*) ने मोर्चा सँभालते हुए 12.5 ओवर में 89 रन बना लिए थे लेकिन बारिश का फिर से खलल पड़ने की वजह से मुकाबला रद्द करना पड़ा।