पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी शान मसूद (Shaan Masood) की शादी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सरफराज 'मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी..सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी' गाना गा रहे हैं जो कि अक्षय कुमार की फिल्म 'हाँ मैंने प्यार किया' का है। गाने को गाते हुए पूर्व पाक कप्तान काफी खुश नजर आ रहे हैं और फैंस भी उनकी इस कला की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं वीडियो में उनका नया लुक नजर आ रहा है और उन्होंने अपने बाल शेव कर रखे हैं।बता दें कि हाल ही में शान मसूद ने निशा खान से शादी की। इस कपल ने 21 जनवरी को लाहौर में शादी की। उनके अलावा शादाब खान भी इसी महीने की 23 तारीख को शादी के बंधन में बंधे। वहीं अगर बात करें तो यह वीडियो मसूद की शादी से पहले रखी गई कव्वाली नाइट का है। इस समारोह में पाकिस्तान टीम के कई और खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। जब सरफराज इस गाने को गा रहे थे तो शान मसूद समेत और भी लोग लुत्फ़ उठाते नजर आये।CCZDigital@cczdigitalSarfarz Ahmed sings at #Shaanmasood 's Qawali Night. #sarfarazahmed #qawali #qawalinight #weddingdiaries14Sarfarz Ahmed sings at #Shaanmasood 's Qawali Night. #sarfarazahmed #qawali #qawalinight #weddingdiaries https://t.co/ylDkWEYO2rकरीब चार सालों बाद सरफराज अहमद की हुई टेस्ट टीम में वापसीगौरतबल है कि हाल ही में 35 वर्षीय इस बल्लेबाज की पाकिस्तान की टेस्ट टीम में लगभग चार सालों बाद वापसी हुई। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में सरफराज को वापसी करने का मौका मिला और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने धमाल मचा दिया था।सीरीज में पूर्व कप्तान ने दो मैचों की चार पारियों में 83.75 की औसत से कुल 335 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सरफराज को मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से भी नवाजा गया था। सरफराज के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए, फैंस ने उन्हें फिर से टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की मांग भी की है।